अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) साउथ के सुपरस्टार हैं और 60 की उम्र पार करने के बाद भी वे पर्दे पर लीड एक्टर के तौर पर नजर आते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सभी सीनियर एक्टर्स में वही हैं जो सबसे फिट एंड फाइन हैं और अपनी उम्र से काफी यंग नजर आते हैं. हालांकि, इन दिनों मेगास्टार को अपने लिए एक्ट्रेस खोजना भारी पड़ रहा है. काफी वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक अभिनेता ने अपकमिंग फिल्म के लिए उनकी जोड़ीदार एक्ट्रेस नहीं मिल पाई. बता दें कि नागार्जुन को फिल्म ‘द घोस्ट’ के लिए फीमेल को-स्टार खोजने में परेशानी आ रही है.
जानकारी के अनुसार, मेकर्स को ऐसी एक्ट्रेस की तलाश है जो नागार्जुन की बेटी की तरह न दिखे लेकिन मुश्किल का हल निकालने के लिए निर्माताओं ने कम उम्र की एक्ट्रेस से भी बात की है. मालूम हो कि वे ‘वाइल्ड डॉग’ (Wild Dog) में 39 साल की दिया मिर्जा (Dia Mirza) के साथ काम कर चुके हैं जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को पॉजिटिव रेस्पोंस मिला. फिलहाल अभिनेता 50 वर्षीय राम्या कृष्णा (Ramya Krishna) के साथ ‘बंगाराजू’ (Bangarraju) में बिजी हैं जिसका निर्देशन कल्याण कृष्णा कर रहे हैं. लेकिन उनकी न घोस्ट के लिए एक्ट्रेस की तलाश पूरी नहीं हुई.
प्रवीण सत्तारू द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म में पहले नागार्जुन के अपोजिट में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को फाइनल किया गया था लेकिन अपने निजी कारणों से उन्होंने मना कर दिया. उस बीच खबर थी कि काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं जिस वजह से उन्होंने द घोस्ट करने से इंकार कर दिया था. काजल की न कहने के बाद मेकर्स ने अभिनेत्री अमला पॉल (Amala Paul) को अप्रोच किया लेकिन बाद में उन्हें भी बाहर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, अमला ने ‘द घोस्ट’ के मेकर्स से मोटी रकम की मांग की थी जिस वजह से उन्हें नहीं लिया गया.
अमला के बाद ‘द घोस्ट’ की टीम ने मेहरीन कौर पीरजादा (Mehreen Kaur Pirzada) से फिर संपर्क साधा जिसके बाद नागार्जुन की निराशा आशा में बदल गई. जानकारी के अनुसार, मेहरीन ने फिल्म में नागार्जन संग अभिनय करने के लिए मेकर्स से मोटी फीस डिमांड की है. पहले निर्माता एक्ट्रेस की मुंहमाही रकम पर आनाकानी कर रहे थे लेकिन अब खबर है कि काफी बार निराशा हाथ लगने के बाद आखिरकार उन्होंने मेहरीन की मुंह मांगी रकम को कबूल कर लिया है. बता दें कि सीनियर लीजेंड के साथ काम करने के लिए मेहरीन ने 1 करोड़ रुपए मांगे हैं. फिल्म की शूटिंग ‘बंगाराजू’ के खत्म होने के बाद शुरू होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Akkineni Nagarjuna, Dia Mirza, Telugu actor
The post 26 old year Mehreen Kaur Pirzada will romance with 62 years old Nagarjuna on screen Bhojpuri South mogi appeared first on India A2Z.
source https://indiaatoz.in/26-old-year-mehreen-kaur-pirzada-will-romance-with-62-years-old-nagarjuna-on-screen-bhojpuri-south-mogi/