नई दिल्ली. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मालदीव से अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज शेयर (Arjun Kapoor-Malaika Arora Photos & Videos) कर रहे हैं. इसी बीच थोड़ी देर पहले अर्जुन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मलाइका के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस वायरल वीडियो में अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा को सरप्राइज देते नजर आए. उन्होंने मलाइका के लिए रोमांटिक डिनर डेट का इंतजाम किया था. वो खुद के लिए सरप्राइज डिनर डेट देख काफी खुश हो रही है. वीडियो में सिर्फ मलाइका नजर आ रही हैं. अर्जुन ने समंदर के किनारे इस रोमांटिक डिनर डेट की व्यवस्था की थी. आप भी देखिए अर्जुन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को-
बता दें, मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और खूबसूरती से नई-नई एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती नजर आ रहीं हैं. मलाइका की फोटोज में उनकी अदाएं देख फैंस की दीवानगी बढ़ जाती है. मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस, फिटनेस और लुक्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. पैपराजी की भी मलाइका अरोड़ा फेवरेट हैं. जिम से लेकर योगा सेशन या लंच-डिनर तक पैपराजी उन्हें फॉलो करते हैं. ऐसे में कई बार यूजर्स मलाइका की फिटनेस और फिगर की जमकर तारीफ करते हैं तो कई बार उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है.
अक्सर साथ में आउटिंग पर जाते रहते हैं दोनों
गौरलतब है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच के रिश्ते आए दिन मजबूत होते जा रहे हैं. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Arjun Kapoor Malaika Arora Relationship) बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल हैं. दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा मीडिया और फैंस के बीच आम बात है. अपने रिलेशनशिप का आधिकारिक तौर पर खुलासा करने के बाद से दोनों काफी सहजता के साथ लोगों के सामने दिखाई देते हैं. दोनों अक्सर साथ में आउटिंग और डिनर डेट पर जाते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Arjun kapoor, Arjun malaika, Malaika arora
The post Arjun Kapoor wins Malaika Arora heart in Maldives See VIDEO of their romantic dinner date EntPKS appeared first on India A2Z.
source https://indiaatoz.in/arjun-kapoor-wins-malaika-arora-heart-in-maldives-see-video-of-their-romantic-dinner-date-entpks/