मुंबईः डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा (Jai Prakash Mishra) को दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Icon Award Films Award) से सम्मानित किया गया है. अब तक कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके डायरेक्टर जयप्रकाश मिश्रा अब दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फ़िल्मस के विजेता भी बन गए हैं. जय प्रकाश मिश्रा को मुम्बई के आर्किड होटल में आयोजित “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) 2021” से बतौर बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एडिटर और बेस्ट प्रोड्यूसर सम्मानित किया गया.
जय प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में बनी चर्चित शॉर्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया और अब वह फिल्म “भाभी मां” को भव्य रूप से डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका फर्स्ट लुक लॉन्च होते ही चर्चा में आ गया है.
जयप्रकाश मिश्रा न सिर्फ एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं बल्कि एक शानदार एडिटर भी हैं. ‘भाभी मां’ निर्माता प्रत्यूष सुमित जय की तिकड़ी द्वारा काफी भव्य रूप से फिल्माई जा रही है. मुम्बई में अपकमिंग फिल्म के लिए भव्य सेट भी बनाया गया है. इस फिल्म के हीरो प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद हैं.
फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” ऑल ओवर इंडिया रिलीज होगी. मनमोहक गीत संगीत से सजी यह एक साफ सुथरी सोशल फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक खास मैसेज भी दिया जाएगा. जयप्रकाश मिश्रा इस फ़िल्म को कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में ले जाना चाहते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Entertainment, Entertainment news.
The post Director Jai Prakash Mishra honoured with Dadasaheb Phalke Icon Award Films 2021 winner list appeared first on India A2Z.
source https://indiaatoz.in/director-jai-prakash-mishra-honoured-with-dadasaheb-phalke-icon-award-films-2021-winner-list-2/