मुंबईः सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) के प्रमोशन के लिए नई दिल्ली पहुंची हैं. दिल्ली में सारा जमकर एंजॉय कर रही हैं, जिसका पता उनके सोशल मीडिया अकाउंट से चलता है. सारा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को लगातार अपनी दिल्ली यात्रा से जुड़ी अपडेट दे रही हैं. खास बात ये है कि सारा के साथ ही उनके फ्रेंड और अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) दिल्ली में ही हैं. एक साथ वर्कआउट करने से लेकर वेकेशन तक, सारा और जाह्नवी अक्सर BFF गोल्स सेट करती नजर आ जाती हैं और अब एक बार फिर ऐसा ही करती नजर आ रही हैं.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक बूमरेंग शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेस्ट फ्रेंड जाह्नवी के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सारा और जाह्नवी इंडिया गेट घूम रही हैं. जहां, सारा अकेले-अकेले कुल्फी खा रही हैं और जाह्नवी को ललचा रही हैं. क्लिप शेयर करते हुए सारा लिखती हैं – ‘J शब्द J होता है.’
इससे पहले सारा अली खान को उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ देखा गया. मां अमृता के साथ सारा दिल्ली के प्रष्ठित बंगला साहिब गुरुद्वारे गईं. इस दौरान सारा ने अपने आउटफिट को पारंपरिक ही रखा था.
सारा अली खान ने जाह्नवी कपूर के साथ शेयर किया बूमरेंग. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम: @saraalikhan95)
सारा ने इस दौरन सफेद सलवार सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने गुलाबी दुपट्टा लिया था. साथ ही मैचिंग मास्क और चूड़ियों के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया था. बाद में, सारा अली खान ने भी अपनी टीम के साथ दोपहर के खाने का भी आनंद लिया, जिसे उन्होंने अपना “चका चक परिवार” कहा.
सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं. अतरंगी रे की बात करें तो पिछले साल ही फिल्म की घोषणा की गई थी. रांझणा के बाद धनुष आनंद एल राय की दूसरी फिल्म में नजर आने वाले हैं. धनुष और सारा के साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में स्क्रीन साझा करेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Atrangi Re, Janhvi Kapoor, Sara Ali Khan
The post Sara Ali Khan Feasting on Kulfi in Delhi Leaving BFF Janhvi Kapoor Jealous ps appeared first on India A2Z.
source https://indiaatoz.in/sara-ali-khan-feasting-on-kulfi-in-delhi-leaving-bff-janhvi-kapoor-jealous-ps/