Discount on iPhone: आईफोन पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, 14000 रुपये से भी कम में ले जाएं फोन, जानें पूरा ऑफर Feb 12th 2022, 07:22, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>Big Discount on iPhone SE 2020 :</strong> अगर कोई आपसे ये कहे कि आप आईफोन (iPhone) को 15 हजार रुपये से कम दाम में खरीद सकते हैं, तो शायद ही आपको इस पर भरोसा हो, लेकिन यह सच है. जी हां, आप आईफोन एसई 2020 (iPhone SE 2020) को एक खास ऑफर के तहत 14000 रुपये तक में खरीद सकते हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा ऑफर और आप किस तरह उठा सकते हैं इसका फायदा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह उठा सकते हैं फायदा</strong></p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, iPhone SE मॉडल को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 26 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 29,299 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये कीमत इसके 64जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर 15,500 रुपये का डिस्काउंट भी दे रहा है. इस 15,500 रुपये को अगर कुल प्राइस से घटा दिया जाए तो अब इसकी कीमत करीब 13799 रुपये रह जाती है. हालांकि एक्सचेंज करने की वैल्यू कितनी मिलेगी यह फोन की कंडीशन मपर भी डिपेंड करता है. इस तरह आप इस फोन को 14000 रुपये से कम दाम में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पमेंट करके 700 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या खास है इस फोन में</strong></p> <p style="text-align: justify;">iPhone SE 2020 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.7 इंच की एचडी LCD स्क्रीन है. इसका रेजॉलूशन 1334x750 पिक्सल है. फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तो सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इस फोन का प्रोसेसर भी काफी दमदार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Telegram Unique Features: टेलीग्राम पर किसी भी मैसेज को 19 लैंग्वेज में बदल सकते हैं आप, जानिए क्या है इसका तरीका" href="https://www.abplive.com/technology/telegram-unique-feature-telegram-translation-feature-translate-message-telegram-whatsapp-2059684" target="">Telegram Unique Features: टेलीग्राम पर किसी भी मैसेज को 19 लैंग्वेज में बदल सकते हैं आप, जानिए क्या है इसका तरीका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Instagram Earning: सिर्फ फोटो शेयर करने के लिए नहीं है इंस्टाग्राम, इस प्लेटफॉर्म से इस तरह करें बंपर कमाई" href="https://www.abplive.com/technology/earn-money-online-earn-money-from-instagram-how-to-earn-money-from-instagram-instagram-features-2059218" target="">Instagram Earning: सिर्फ फोटो शेयर करने के लिए नहीं है इंस्टाग्राम, इस प्लेटफॉर्म से इस तरह करें बंपर कमाई</a></strong></p> |