IND vs WI 2nd ODI: Team India की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की होगी वापसी, दूसरे वनडे में होगा यह बड़ा बदलाव Feb 8th 2022, 09:53, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>India vs West indies 2nd ODI Playing XI: </strong>भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को दूसरे एक दिवसीय मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. इस मुकाबले में टीम में वापसी कर रहे उपकप्तान केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम पर भी नजर फैंस की नजर होगी. भारत ने स्पिनरों युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर वेस्टंडीज को पहले वनडे में 176 रन पर आउट कर दिया था. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के 60 रन की मदद से भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की.</p> <p style="text-align: justify;">रोहित की कप्तानी में नई ऊर्जा के साथ खेल रही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे की नाकामी को भुलाकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत नजर आई. सबसे अच्छी बात रोहित का फॉर्म था, जो कि हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा सके थे. वह एक बार फिर उस लय को कायम रखना चाहेंगे. रोहित के साथ पारी का आगाज करने वाले ईशान किशन ने 36 गेंद में 28 रन बनाये थे.</p> <p style="text-align: justify;">राहुल की वापसी से देखना यह होगा कि वह रोहित के साथ पारी की शुरूआत करते हैं या मध्यक्रम में उतरते हैं. राहुल निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेले थे. वह पारी की शुरूआत करते हैं तो ईशान को बाहर होना पड़ेगा. वह मध्यक्रम में खेलते हैं तो पहले मैच में 32 गेंद में नाबाद 26 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा बाहर हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">टीम प्रबंधन विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के क्रम में बदलाव करना नहीं चाहेगा. कोहली के लिए भी यह मैच अहम है जो दो साल से अपने 71वें शतक का इंतजार कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गेंदबाजी में चहल और वॉशिंगटन ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम प्रबंधन गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा, लेकिन एक स्पिनर को बाहर करके बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की नजरें पहले मैच की हार को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन पर लगी होंगी. पिछले 16 मैचों में रविवार को 10वीं बार वेस्टइंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी.</p> <p style="text-align: justify;">कीरोन पोलार्ड की टीम को इसमें सुधार करना होगा और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा. अनुभवी हरफनमौला जेसन होल्डर ने कहा था ,‘‘ बल्लेबाजों को अपने विकेट की अहमियत समझकर खेलना होगा.’’ वेस्टइंडीज को अपने आक्रामक बल्लेबाजों निकोलस पूरन और पोलार्ड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संभावित प्लेइंग इलेवन -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत:</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज: </strong>ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, केमार रोच.</p> <div id="tw-target-rmn-container" class="tw-target-rmn tw-ta-container F0azHf tw-nfl"> <div id="tw-target-text-container" class="tw-ta-container F0azHf tw-lfl" tabindex="0"> <pre id="tw-target-text" class="tw-data-text tw-text-large tw-ta" dir="ltr" data-placeholder="Translation"> </pre> </div> </div> |