iPhone SE 3: अगले महीने इस तारीख को लॉन्च हो सकता है सबसे सस्ता 5G आईफोन, फीचर्स हैं शानदार Feb 12th 2022, 00:46, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>iPhone SE 3 Release Date:</strong> आईफोन (iPhone) का नाम सुनते ही एक ऐसे फोन की तस्वीर सामने आती है जो काफी महंगा है, लेकिन एपल (Apple) ने अपने iPhone SE मॉडल से लोगों को मिड रेंज का ऑप्शन दिया. यानी बहुत अधिक कीमत न देकर भी आप आईफोन रख सकते हैं. अब एपल अपने इस सिस्टम को जारी रखते हुए नए फीचर्स और 5जी ऑप्शन के साथ iPhone SE 3 2022 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने जारी नहीं की है ऐसी कोई तारीख</strong></p> <p style="text-align: justify;">एपल के iPhone SE 3 की लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रहीं हैं. यह अगले महीने लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, आमतौर पर एपल अपने मोबाइल की लॉन्चिंग सितंबर में करता है, लेकिन इस बार चीजें बदल सकती हैं. चर्चा है कि कंपनी अगले महीने Apple Spring Event का आयोजन करने वाली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 मार्च को इस आयोजन के दौरान iPhone SE 3 की लॉन्चिंग भी हो सकती है. हालांकि यहां हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि इसे लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. यह सब अटकलों और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है. एपल हर बार की तरह इस बार भी गोपनियता बनाए हुए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हो सकते हैं ये फीचर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आईफोन के इस मॉडल की बात करें तो इसमें भी आपको आईफोन के दूसरे मॉडल की तरह कॉम्पैक्ट फीचर्स मिलेंगे. iPhone SE 3<sup>rd</sup> जेनरेशन फोन में आपको 5जी सपोर्ट मिलेगा. इस फोन में फेस आईडी जैसे फीचर भी हो सकते हैं. अभी तक iPhone SE में टच मॉडल ही मिलता था. इसमें आपको आईफोन 13 वाला Apple A15 Bionoic चिपसेट ही मिलेगा. इसका डिस्प्ले 4.7 इंच के बीच रह सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Telegram Unique Features: टेलीग्राम पर किसी भी मैसेज को 19 लैंग्वेज में बदल सकते हैं आप, जानिए क्या है इसका तरीका" href="https://www.abplive.com/technology/telegram-unique-feature-telegram-translation-feature-translate-message-telegram-whatsapp-2059684" target="">Telegram Unique Features: टेलीग्राम पर किसी भी मैसेज को 19 लैंग्वेज में बदल सकते हैं आप, जानिए क्या है इसका तरीका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Scam Alert: वैलेंटाइन वीक में प्यार का जाल फेंक फंसा सकते हैं ठग, इन बातों का रखें ध्यान" href="https://www.abplive.com/technology/valentine-day-valentine-day-tips-fraud-online-dating-fraud-dating-app-fraud-cyber-crime-2059683" target="">Scam Alert: वैलेंटाइन वीक में प्यार का जाल फेंक फंसा सकते हैं ठग, इन बातों का रखें ध्यान</a></strong></p> |