Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों का विवाह राजस्थान के खूबसूरत बरवाड़ा फोर्ट में संपन्न होगा जिसमें रिहर्सल की तैयारियां जोरों पर हैं. इस क्यूटेस्ट कपल की वेडिंग सेरेमनी (Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding) की सारी रस्में राजस्थान में होंगी और 9 दिसंबर को दोनों हिंदू रीति-रिवाज से एक-दूजे संग सात फेरे लेंगे. यह शादी बॉलीवु़ड की एक ग्रांड वेडिंग है जिसका शोर दुनियाभर में है. बहरहाल, यहां हम आपको कैटरीना कैफ के साउथ के कनेक्शन के बारे में बता रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस साउथ से कैसा कनेक्शन है.
The post Katrina kaif का साउथ कनेक्शन, Drishyam 2 के Venkatesh संग खूब जमीं Vicky Kaushal की फ्यूचर वाइफ की केमिस्ट्री appeared first on India A2Z.
source https://indiaatoz.in/katrina-kaif-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a8-drishyam-2-%e0%a4%95%e0%a5%87-venkatesh-%e0%a4%b8%e0%a4%82/